डाॅ बिपुल भूषण धन्वंतरि अवाॅर्ड से सम्मानित

डाॅ बिपुल भूषण धन्वंतरि अवाॅर्ड से सम्मानित 
भायंदर। युवा नेत्र सर्जन तथा रेटिना एवं मोतियाबिंद शल्यक्रिया स्पेशलिस्ट डाॅ बिपुल भूषण को प्रतिष्ठित सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था शिवाली कल्चरल सोसायटी आफ इंडिया की ओर से धन्वंतरि अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन राणा तथा सेक्रेटरी रजनी राणा द्वारा डाॅ बिपुल भूषण को गोल्डन नेस्ट, मीरा-भायंदर रोड पर उनके द्वारा संचालित प्रेरणा आई हास्पिटल में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए यह प्रतिष्ठित अवाॅर्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय भी उपस्थित रहे। बता दें कि रांची, झारखंड के मूल निवासी डाॅ बिपुल भूषण ने दिल्ली के सफदरगंज हास्पिटल से एमबीबीएस तथा एम.एस. की डिग्री हासिल करने के साथ ही चित्रकूट से रेटीना में फेलोशिप की है। पिछले 9 वर्षों से वे चिकित्सा क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के साथ ही एवं सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं। डाॅ बिपुल भूषण मीरारोड पूर्व के भक्ति वेदांत हास्पिटल में विजिटिंग कंसल्टेंट के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उनके द्वारा ठाणे तथा गोल्डन नेस्ट, मीरा-भायंदर रोड पर प्रेरणा आई हास्पिटल का भी सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जहां विश्व स्तरीय चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था है, और बड़ी तादाद में मरीजों का सफल आपरेशन कर उनकी नेत्र ज्योति वापस लौटाई गई है। डाॅ बिपुल भूषण सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए तमाम मेडिकल कैंपों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए तमाम सामाजिक एवं चिकित्सकीय संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है। गौरतलब हो कि शिवानी कल्चरल सोसायटी आफ इंडिया द्वारा प्रतिवर्ष चिकित्सा क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले चिकित्सकों को धन्वंतरि अवाॅर्ड प्रदान करने के साथ ही नृत्य, संगीत क्षेत्र में रूचि रखने वाली युवा प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर उनकी हौसला आफजाई का कार्य पिछले कई दिन से किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती