काव्य सृजन परिवार द्वाराआयोजित मराठी काव्य गोष्ठी

काव्य सृजन परिवार द्वारा
आयोजित मराठी काव्य गोष्ठी
        रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन द्वारा आयोजित इतनी दिक्कतें पार करके भी ईश्वरी कृपासे आज का
मराठी काव्य गोष्ठी का कार्यंक्रम दिमाखदार हो गया।
सौ.पूजा जी नाखरे के संयोजन 
मीनलजी वसमतकर के संचालन व रंजनाजी करकरे के सहयोग से व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पं.शिवप्रकाश जौनपुरी जी के मार्गदर्शन में सभी ने अपनी अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरहसे निभाई ।
काव्य सृजन परिवार के बहुतसे सदस्योने
मराठी काव्य गोष्ठी का आनंद लिया।आ.सुधाकर जी चव्हाणजी ने मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम की गरिमा शतगुणित कर दी।
   आदरणीय दिवाकर वैशम्पायन जी की अध्यक्षता में
पहिली रचना  कृष्णा काळकर जी की "नव सौंदर्या ची मादक
मदिरा" से काव्य रस की एक अनोखी
नशा छाई ।
आ.डॉ सुभाष कटकदौण्डजीने,
"येताना तू नकळत
ये पण जाताना तू
सांगुन जा" ये गजल सादर करके गजल
का माहौल जमाया ।
रश्मि देवगड़ेजी की
"गजल जीव झाला
आज रानवारा।"
प्रज्ञा कुलकर्णी जी
ने वृतबद्ध रचना में
मृत्यु का वास्तविक
रूप प्रकट किया ।
डॉ विवेक बोंडेजी
ने भी वृत्तबद्ध रचना
में आरसा दिखाया ।
निशाजी ने गौराई पर
भक्ति गीत सादर किया । कलपेन्द्र चोपड़े जी ने अपनी रचनामे "प्रेम ही
गरज आहे प्रत्येकाची" ये साबित किया ।दिगंबर भट जी
की गजल भावपूर्ण  थी,  "अजुन वादळाने मज वेढले न पुरते"। मनीषा कुलकर्णी जी ने
संबल इस पारंपारिक ताल वाद्य पर रचना सादर की। सविता कुलकर्णी जी ने "आपल्याच वळचणीचे घरटे
आपल्य्या हातून पडले" यह अप्रतिम
रचना सादर की ।
कृष्णा गावड़े जी ने
बेटी बाप का रिश्ता
भावपूर्ण रचना सादर की । रजनी जोशीजी ने वृधाप्य की व्यथा प्रकट की। 
रंजना करकरे जी
ने "लाड़के अश्रु' यह
बढ़िया गजल पेश की । पूजा नाखरे जी
का गणेश निरोप दिल को चुभ गया ।
मीनल वसमतकर जी ने पितृ वियोग पर रचना पेश की
जो सबके आँखों
में आंसू लायी।
प्रमुख अतिथि आ. सुधाकर चव्हाण जी
ने पूरी काव्यगोष्ठी का ब्यौरा जिसमे हरेक कवि की रचना के ऊपर टिप्पणी करके  सबकी विशेषताएं विशद की
और अपनी 
"माणसाने माणसाला" यह एक खास रचना सादर की।आखिर में अनीता देशपांडे जी ने अपनी रचना से सबको आनंदित कर दिया|आदरणीय दिवाकर जी ने
अपने अध्यक्षीय भाषण में
सबके प्रति आदर भाव प्रकट करके
अपनी "आयुष्याच्या
वाटेवरती " यह गजल सादर की।
आ.शिवप्रकाशजी ने
सभी कविजन, निवेदक आयोजक
सबके कार्य की
बहुत सराहना की।और आभार प्रकट करते हुए सबका अभिनंदन किया|मीनल वसमतकर जी
ने कार्यक्रम समाप्ति जाहिर की ।
       प्रकाशनार्थ निवेदन
निवेदक
दिवाकर वैशम्पायन व काव्य सृजन परिवार

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती