मुलुंड में ज्युतिया पूजन समारोह संपन्न

मुलुंड में ज्युतिया पूजन समारोह संपन्न
मुंबई:- मुलुंड में स्व रामकृपाल सिंह प्रांगण,भान बाई निवास, म.गांधी रोड,पर विगत ५० वर्षो से उत्तर भारतीय महिलाओं द्वारा अपने पुत्रों के दीर्घायु एवम निरोगी जीवन हेतु २४घंटे का निराजल व्रत रख कर ज्युतिया (जीवितपुत्रिका)माता का पूजन किया जाता है।
  इस वर्ष भी युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा भारी बारिश में पूजन हेतु पंडाल एवम पूजन सामग्री की व्यवस्था की गई।सैकड़ों उत्तर भारतीय महिलाओं ने इस स्थान पर एकत्रित होकर ज्युतिया माता का पूजन किया।
    इस अवसर पर पूजन व्यवस्था बच्चों की देखभाल हेतु जयबाला सिंह,आरती सिंह,हेमलता वर्मा,श्वेता सिंह,साधना सिंह,बबिता गुप्ता,नीतू सिंह का सहयोग मिला।
   समाजसेवी डॉ बाबूलाल सिंह, डॉ सचिन सिंह,मोहित सिंह,विजय ठक्कर,राकेश मिश्रा,नवीन सिंह,दयाशंकर पाल,मनोज सिंह इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न