समरस फाउंडेशन ने किया शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी का अभिनन्दन

समरस फाउंडेशन ने किया शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी का अभिनन्दन
मुंबई: महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के नवनियुक्त शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी का अभिनंदन किया गया। संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे विशेष सलाहकार डॉ नागेश पांडे तथा भारत पांडे ने अभिनंदन पत्र, पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र से शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी का अभिनंदन किया।शिक्षणाधिकारी ने सम्मान के लिए संस्था को धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न