युवा शक्ति विकास द्विवेदी मंच से रामायण के जामवंत का हुआ साक्षात्कार

युवा शक्ति विकास द्विवेदी मंच से रामायण के जामवंत का हुआ साक्षात्कार 
मुंबई 
सामाजिक,सांस्कृतिक,साहित्यक मंच,नई दिल्ली,युवा शक्ति विकास द्विवेदी मंच के तत्वावधान में रविवार दिनांक 24 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती जया द्विवेदी की अध्यक्षता एवं डाॅक्टर सुधा मिश्रा (राष्ट्रीय प्रचार सचिव) के संयोजन में,संस्थापक विकास द्विवेदी के भव्य संचालन में रामानंद सागर कृत रामायण धारावाहिक में जामवंत की भूमिका निभाने वाले फिल्म कलाकार के सशक्त हस्ताक्षर  राजशेखर उपाध्याय (सुरियांवा- भदोहीं,उत्तर प्रदेश) के साथ साक्षात्कार हुआ और अंत में युवा शक्ति विकास द्विवेदी मंच द्वारा 'अभिनय मणि सम्मान' से सम्मानित किया गया।साक्षात्कार में भगवान राम के साथ सभी पात्रों के चरित्र पर प्रश्न पूछे जाने पर उपाध्यक्ष ने बताया कि जब हम धारावाहिक की सूटिंग पर रहते थे, आपस में खूब आनंद आता था,सभी पात्रों के किरदार उच्च कोटि के प्रशंसनीय थे।भगवान राम के वन गमन की कहानी बताते हुए कहा कि प्रभु जंगल-जंगल अपने अनुज लक्ष्मण व अर्धांगनी,जगत जननी सीता के साथ विचरण करते थे।उन्होंने कितनी कठिनाइयों का सामना किया होगा।किस तरह से जंगलों में भयानक जानवरों की चिंता न करते हुए,खानपान की व्यवस्था,लकड़ी जुटाना आदि परिस्थितियों का सामना करते हुए,किसकिंधा पहुंचे जहाँ वानरी सेना के अग्रदूत बाली से मुलाकात हुई।पंचवटी से रावण ने धोखे से सीता मैया का हरण करके लंका ले गया।सीता को ढूंढते हुए कृपानिधान हम सभी के बीच पहुंचे।वही से चक्रव्यूह की रचना हुई, रावण का विनाश हुआ,विभिषण को राजा बनाया गया फिर भगवान राम के साथ हमारी टीम अयोध्या आयी।अयोध्या में आने पर वहां के नगर वासियों ने धूमधाम से दीवाली के पर्व जैसा माहौल बना दिया।रामायण धारावाहिक के जामवंत अभी भी स्वस्थ एवं मस्त है।साक्षात्कार उपरांत पटल पर उपस्थित जामवंत के साथ सभी श्रोताओं को द्विवेदी ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए संगोष्ठी का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती