शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने किया नाना पटोले का अभिनंदन

शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने किया नाना पटोले का अभिनंदन
भायंदर: मीरा रोड की यात्रा पर आए महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व सभापति नाना पटोले का शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे ने अभिनंदन  किया। इस अवसर पर प्रख्यात भवन निर्माता खेतसिंह मेड़तिया , राष्ट्रवादी नेता अरुण कदम, संदीप पांडे,महेश म्हात्रे, पत्रकार अरुण उपाध्याय,पियूष सिंह समेत राजस्थानी समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाना पाटोली भवन निर्माता तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव खेतसिंह मेड़तिया के न्यू गोल्डन नेस्ट स्थित कार्यालय में सदीच्छा भेंट करने आए थे। राजस्थान समाज की अनेक संस्थाओं द्वारा नाना पटोले तथा खेतसिंह मेड़तिया का जोरदार अभिनंदन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न