कृष्णशंकर सिंह की सेवासम्पूर्ति सम्मान समारोह सम्पन्न

कृष्णशंकर सिंह की सेवासम्पूर्ति सम्मान समारोह सम्पन्न
 मुम्बई:  कांदिवली हनुमान नगर हिंदी शाला के वरिष्ठ शिक्षक कृष्णशंकर सिंह का सेवासम्पूर्ति सम्मान समारोह शाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा पूजन से हुआ।शाला की छात्राओं ने संगीत शिक्षिका  पूजा फडवीस के मार्गदर्शन में सरस्वती वंदना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया। प्रमुख वक्ता के रूप में मेयर पुरस्कृत शिक्षक  जितेंद्र तिवारी व शिक्षक  शिवबहादुर यादव , विनोद मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किये। शालापरिवर की तरफ से गौरव मूर्ति का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर सेकंडरी के इंचार्ज सुरेन्द प्रताप प्रजापति ने अपने स्टाफ के साथ सर का स्वागत किया।मानपत्र वाचन शिक्षक सेना के नेता व शिक्षक  श्याम नंदन यादव ने किया।कार्यक्रम अतिथि समाजसेवी व शिक्षक राजेश सिंह ने गौरव मूर्ति को स्पष्टवादी व शाला के छात्र को शिष्यवृत्ति  दिलाने वाला समर्पित शिक्षक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति राकेश तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन शाला की मुख्यशिक्षिका जान्हवी  संखे  ने किया।कार्यक्रम का संचालन महाराष्ट्र राज्य पुरस्कृत शिक्षक ब्रह्मदेव मिश्र ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न