कांग्रेस का हाथ हमेशा आम आदमी के साथ रहा–भाई जगताप

कांग्रेस का हाथ हमेशा आम आदमी के साथ रहा–भाई जगताप
मुंबई:  कांग्रेस के मुंबई प्रदेश महासचिव पप्पू ठाकुर की ओर से वार्ड क्रमांक 95, खेरवाडी, बांद्रा पूर्व में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंदों को खाद्यान्न के किट्स, फेस मास्क तथा सैनिटायजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप, विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जगदीश अमीन, ब्लाक अध्यक्ष अमित भीलवाडा, वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी चौथी प्रसाद गुप्ता, सेवादल के मुंबई अध्यक्ष सतीश मनचंदा, नदीम, कांग्रेस के मुंबई महासचिव राजेश कोटियन, नितिन सावंत, पुष्पा अहिरवार, राजेश रिडलान, सपना झा, चंद्रभान चावला, दीपक सालुंके, विष्णु आवले आदि उपस्थित थे। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप ने कोरोना संकटकाल में पार्टी के महासचिव पप्पू ठाकुर द्वारा किए गए जनसेवी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनके सामाजिक कार्यों से सभी कार्यकर्ताओं को सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ सदैव आम जनता के साथ रहा है। कार्यक्रम के आयोजक एवं मुंबई कांग्रेस के महासचिव पप्पू ठाकुर ने सभी अतिथियों का सत्कार करते हुए भविष्य में भी सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते रहने का संकल्प व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न