भारतीय जनभाषा प्रचार समिति के तत्वावधान में काव्यगोष्ठी संपन्न

भारतीय जनभाषा प्रचार समिति  के तत्वावधान में काव्यगोष्ठी संपन्न
ठाणे: भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के तत्वावधान में कोविड-19 का पालन करते हुए शनिवार दिनांक 26 जून 2021 को सायं मुन्ना विष्ट कार्यालय सिडको ठाणे (पश्चिम) में वरिष्ठ साहित्यकार भुवनेन्द्र सिंह विष्ट एवं वरिष्ठ साहित्यकार टी आर खुराना के सानिध्य में संस्था अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी के संचालन में मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न हुई।गोष्ठी का शुभारंभ रघुवंशी एवं शिल्पा सोनटक्के के युगल स्वर में सरस्वती वंदना से हुई।उपस्थित साहित्यकारों में प्रभा सागर शर्मा,शिल्पा सोनटक्के,वरिष्ठ साहित्यकार आर एल वर्मा, एडवोकेट अनिल शर्मा,कवि, पत्रकार विनय शर्मा दीप, गज़लकार अनिल कुमार राही, गज़लकार,पत्रकार उमाकांत वर्मा,वरिष्ठ साहित्यकार हरजिंदर सिंह सेट्टी,ओमप्रकाश सिंह,शिव शंकर मिश्रा,शारदा प्रसाद दुबे,डाॅक्टर वफ़ा सुल्तानपुरी एवं गीतकार अश्विनी कुमार यादव उपस्थित थे।सभी ने कोरोना जैसी महामारी से चिंता मुक्त होने जैसी रचनाओं का काव्यपाठ किया,कुछ ने जीवन पर आधारित, कुछ ने किसानी,कुछ ने बेरोजगारी पर प्रकाश डालते हुए अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ से गोष्ठी के समापन की औपचारिक घोषणा की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न