यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव पर पूर्वाचल विकास परिवार की नज़र

यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव पर पूर्वाचल विकास परिवार की नज़र
मुंबई: पूर्वांचल के सर्वांगीण विकास तथा आत्मनिर्भरता के लिए पिछले कई सालों से सार्थक लड़ाई लड़ने वाली संस्था पूर्वांचल विकास परिवार ने वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सक्रिय उपस्थिति का मन बना रही है। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल में जिस तरह से लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटकर राजनीति की जा रही है, वह बेहद निराशाजनक है। पूर्वांचल के विकास की दिशा में, डिवाइड एंड रूल पॉलिसी लगातार सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल विकास परिवार ,पूर्वांचल में आपसी प्यार, सद्भावना और आपसी विश्वास के साथ विकास में विश्वास रखता है। हम  लोगों को आपस में लड़ाने वाले लोगों का सख्त विरोध करते हैं। पूर्वांचल विकास परिवार, पूर्वी उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में रहने वाले लाखों लोगों के बीच सेतु का काम करता है।उन्होंने कहा कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में हम, समान विचारधारा के प्रत्याशियों का समर्थन कर सकते हैं अथवा जरूरत पड़ने पर पूर्वांचल विकास परिवार के प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं। पूर्वांचल विकास परिवार के उत्तरप्रदेश अध्यक्ष आरजू अग्रवाल ने कहा कि पूर्वांचल के समग्र विकास के लिए पूर्वांचल विकास परिवार राजनीतिक और सामाजिक दोनों  प्लेटफार्म पर समर्पित भावना के साथ काम कर रहा है। पूर्वांचल विकास परिवार के महासचिव सभाजीत यादव ने कहा कि यूपी के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल विकास परिवार के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता आपराधिक तथा भ्रष्ट पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों का विरोध करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती