डॉ. यादव कर्मवीर कोरोना सम्मान से सम्मानित

डॉ. यादव कर्मवीर कोरोना सम्मान से सम्मानित
मुंबई | भांडुप टेम्बीपाडा के कर्मवीर एवं मरीजों के मसीहा डॉ. विजय बी. यादव को वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए गुरुनानक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं इंद्रजीत पुस्तकालय जूड़पुर जौनपुर के संस्थापक व हिंदी प्रचारक विनोद कुमार सीताराम दुबे एवं ठाणे महानगर पालिका के महापौर पुरस्कृत आदर्श शिक्षक राजकुमार रामलखन यादव के कर कमलो द्वारा हिन्दीस्म एजुकेशन फाऊंडेशन मडियाहू जौनपुर द्वारा प्रेषित 'कर्मवीर कोराना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र एवं शाल, पुष्पगुच्छ, पुस्तक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ यादव की धर्मपत्नी ऊषा विजय यादव, गाँव देवी व्यापारी मंडल भांडुप मुंबई के सचिव विजय तिवारी, ज्योतिषाचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक अनिल चतुर्वेदी, डॉ जंग बहादुर यादव तथा सुमन राजकुमार यादव की गौरवमय उपस्थिती थी।

सभी मान्यवरों ने डॉ. विजय यादव को उनके दीर्घ आयु एवं सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ विजय यादव ने इस अवसर पर  कहा कि समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। मैं दिन- दुगुनी रात- चौगुनी  करते हुऐ अपने दायित्व को पूर्ण करने का अथक प्रयास करते रहूँगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न