राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा विद्यार्थी विशेष काव्यगोष्ठी संपन्न

राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा विद्यार्थी विशेष काव्यगोष्ठी संपन्न 
मुंबई 
साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा विद्यार्थियों हेतु विशेष काव्यगोष्ठी का आयोजन रविवार दिनांक 25 अप्रैल 2021 आनलाइन किया गया।जिसमें नवाकुंर लेखकों का हौसला अफजाई करने के लिए अचिवर्स कॉमर्स कालेज आॅफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर राजेश यादव को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने अपनी रचनाओं के साथ संचालन की जिम्मेदारी भी निभाई।उन्होंने नवाकुंर लेखकों,कवियों भविष्य के साहित्यकारों का मनोबल बढाया।उक्त गोष्ठी में कुमारी प्रगती अंकुश तिस्कर,वैशाली पाल व भूमिका राम शेडगे मुख्य रूप से उपस्थित थी,जिन्होंने बाल मजदूरी,अत्याचार,दहेज प्रथा,कोविड-19 जैसे विषयों को लेकर हिन्दी और मराठी में रचनाएँ सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त गोष्ठी का आयोजन एवं संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम (श्रावस्तवी), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई), संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला मेहरा किरण,उपसचिव प्रियंका गुप्ता भोर के सहयोग से संपन्न हुआ।अंत में संस्था द्वारा उपस्थित सभी साहित्यकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा विशेष कवि सम्मेलन का समापन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती