*पाठक जी कहिन' मंच पर हुआ विनय शर्मा दीप का एकल काव्यपाठ

*पाठक जी कहिन' मंच पर हुआ विनय शर्मा दीप का एकल काव्यपाठ
मुंबई :  साहित्यिक संस्था 'पाठक जी कहिन' के संस्थापक, संयोजक,साहित्य मर्मज्ञ दिनेश पाठक के आमंत्रण पर मुंबई (ठाणे) महाराष्ट्र के वरिष्ठ साहित्यकार,पत्रकार विनय शर्मा दीप का सराहनीय,यादगार एकल काव्यपाठ संपन्न हुआ।पटल पर दीप के चाहने वालों में हजारों की संख्या में श्रोता,साहित्यकार, संबंधी उपस्थिति दर्ज करके लाइक,कमेन्ट व व्हिडीओ पटल के लिंक को शेयर करके खूब आशीर्वाद प्रदान किया।संस्थापक पाठक जी ने बताया कि दीप के काव्यपाठ को जितना मैंने समझा था,उससे कहीं जादा उन्होंने साहित्य प्रेमियों को अपनी छंद,सवैया,कविता व गीतों से आनंदित कर दिया।इस पटल पर दीप जी के पहले 10,000 कवियों ने प्रस्तुति दी है।इस पखवाड़े के कवियों में प्रेम कुमार पटाखाजी (अलीगढ़ के सुप्रसिद्ध हास्य सम्राट वरिष्ठ राम भक्त), प्रतिभा भारद्वाज (मथुरा),राकेश यादव (ठीकरी बडवानी),संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी (सागर), गोपाल पाठक(बरेली),शशि महाजन (नाइजीरिया) व आनंद जैन अकेला (कटनी) ने एकल काव्यपाठ किया है।दीप जी के काव्यपाठ उपरांत पाठक जी ने पटल पर उपस्थित सभी साहित्यिकार,श्रोताओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया और गोष्ठी का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न