साहित्यकार रामकेश यादव को यूपी में काव्य सृजन सम्मान

साहित्यकार रामकेश यादव को यूपी में काव्य सृजन सम्मान
मुंबई: उत्तरप्रदेश स्थित,अखिल विश्व रंगोली परिवार की तरफ से आयोजित भारतीय नववर्ष संवत 2078 के शुभ अवसर पर कुर्ला पश्चिम (मुंबई ),के साहित्यकार रामकेश एम.यादव को उत्कृष्ट काव्य सृजन के लिए उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है और संस्था के प्रमुख आशु कवि नीरज अवस्थी,कार्यक्रम प्रमुख श्रीकांत त्रिवेदी,संरक्षक अनिल गर्ग ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यहाँ के स्थानिक साहित्यकारों, कलमकारों,कवियों और रहिवासियों ने श्री यादव को अपनी हार्दिक शुभकामनायें दी हैं। 
गौरतलब है कि श्री यादव पंडित दीनदयाल पुरस्कार के अलावा दर्जनों पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं और मुंबई में ही रहकर नित्य नई रचनाओं से समाज को एक नया आयाम दे रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न