हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री का आभार

हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री का आभार
 मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 551 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना का स्वागत करते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने इसे मील का पत्थर बताया। उत्तर भारतीय मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि देश के हर जिले के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने से आने वाले दिनों में देश का हर व्यक्ति सुरक्षित रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के फैसले को अति महत्वपूर्ण फैसला बताया। भाजपा के मुंबई प्रवक्ता तथा सह मीडिया प्रमुख उदयप्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगने से आने वाले दिनों में देश कोरोना जैसी महामारियो का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेगा। उत्तर भारतीय मोर्चा के  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजित सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शिता की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। उत्तर भारतीय मोर्चा के महामंत्री बलवंत वर्मा ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के माध्यम से देश के हर जिले के सरकारी अस्पतालों में बनने वाला ऑक्सीजन प्लांट देश के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती