पार्क साइट में रविवार को रक्त दान शिविर

पार्क साइट में रविवार को रक्त दान शिविर
मुंबई:मुंबई कांग्रेस के घाटकोपर पश्चिम तालुका द्वारा विक्रोली पश्चिम स्थित पार्क साइट रोड नं.5  छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान में सुबह 9बजे से दोपहर 3बजे तक रक्त दान  जीवन दान के उद्देश्य से रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है।मुंबई कांग्रेस के सचिव एवं घाटकोपर पश्चिम की जनता की बुलंद आवाज राम गोविंद यादव ने सभी से आग्रह किया है कि इस रक्तदान शिविर को सफल बनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न