संगीत साहित्य मंच ठाणे के तत्वावधान में हनुमान जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन

संगीत साहित्य मंच ठाणे के तत्वावधान में हनुमान जयंती पर हुआ कवि सम्मेलन 
ठाणे
संगीत साहित्य मंच ठाणे द्वारा अंजनी नन्दन पवनपुत्र हनुमान जी का अवतरण दिवस बड़े ही धूमधाम से ऑन लाइन मनाया गया।गर्व की बात यह है कि इस भयंकर कोरोना महामारी के बावजूद  भी हमारी संस्था अपने प्रबुद्ध कवि-कवियत्रियों को साथ लेकर सभी त्यौहारों को बख़ूबी मनाते आ रही है।जहाँ हर तरफ मायूशियत का आलम है वहीं लोगों को खुशियां और हिम्मत देने के लिए तथा अपने ईष्ट को प्रशन्न करने के लिए ऐसे आयोजनों का किया जाना भी नितान्त आवश्यक है।
संस्था के बड़े ही ज़िम्मेदार कवि विजनौर से श्री राजहंस माहेश्वरी जी ने इस आयोजन की पृष्ठभूमि तैयार की।कार्यक्रम में सम्मिलित सभी रचनाकारों ने केवल और केवल हनुमान जी के ही विषय मे अपनी रचनाएँ प्रस्तुत किया।मुख्य रूप से क्रमशः श्री सदाशिव चतुर्वेदी "मधुर",श्री नागेन्द्रनाथ गुप्ता जी,श्री रामजीत गुप्ता जी,श्री  शारदा प्रसाद दुबे "शरदचंद्र" जी,सुश्री आरती सैया "हीरांशी" जी,श्री उमेश मिश्र प्रभाकर जी,श्री विधुभूषण त्रिवेदी जी,श्री राजहंस माहेश्वरी जी सम्मिलित हुये।श्री उमेश मिश्र जी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मंचसंचालन किया।पूरे एक घंटे के कार्यक्रम में सभी ने हनुमत भजन,श्लोक,कौवाली एवं स्तुति का आनन्द लिया।
अन्त में संस्था के संयोजक श्री रामजीत गुप्ता जी का उद्बोधन हुआ और सहसंयोजक श्री सदाशिव चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया।
*संगीत साहित्य मंच*
*मंचसंचालक*
श्री उमेश मिश्र "प्रभाकर"
*संयोजक*
श्री रामजीत गुप्ता
*सहसंयोजक*
श्री सदाशिव चतुर्वेदी "मधुर"

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती