भारतीय जनभाषा प्रचार समिति द्वारा हुई काव्यगोष्ठी

भारतीय जनभाषा प्रचार समिति द्वारा हुई काव्यगोष्ठी

ठाणे
भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे संलग्न अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र के तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आनलाइन गूगल जूम ऐप पर मासिक काव्यगोष्ठी शनिवार दिनांक 24 अप्रैल 2021 को देर रात्रि 9 बजे संपन्न हुआ।गोष्ठी का शुभारंभ श्रीमती प्रभा शर्मा सागर के सरस्वती वंदना से हुई,जिसकी अध्यक्षता श्रीमती शिल्पा सोनटक्के ने की,मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साहित्य परिषद ठाणे इकाई के सचिव संजय द्विवेदी उपस्थित थे।तांत्रिक व्यवस्था की वागडोर संभालते हुए गोष्ठी का संचालन,संस्था मिडिया प्रभारी, वरिष्ठ साहित्यकार विनय शर्मा दीप ने की।उपस्थित साहित्यकारों में रामप्यारे सिंह रघुवंशी, एडवोकेट अनिल शर्मा,शिवशंकर मिश्र,संस्था सचिव अनिल कुमार राही,डाॅक्टर वफ़ा सुल्तानपुरी, ओमप्रकाश सिंह,शारदा प्रसाद दुबे,राष्ट्रीय काव्यसृजन संस्थापक शिवप्रकाश जौनपुरी,सदाशिव चतुर्वेदी मधुर,वरिष्ठ साहित्यकार रामजीलाल वर्मा,बेचनराम बारी,प्रभा शर्मा सागर,सुशील शुक्ल नाचीज,विनय सिंह प्रमुख थे।सभी कवियों ने वैश्विक महामारी कोरोना के विकराल रूप पर अपनी-अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी तथा गीतों, छंदों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अत में गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही आदरणीया सोनटक्के ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए, वैश्विक महामारी के प्रकोप से दिवंगत साहित्यकारों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख गोष्ठी का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती