महाराष्ट्र दिवस पर विधायक गीता जैन द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन

महाराष्ट्र दिवस पर विधायक गीता जैन द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन
मीरा-भायंदर:  विधानसभा क्षेत्र की शिवसेना विधायक गीता भरत जैन ने रक्त और प्लाज्मा की कमी को देखते हुए विशाल रक्त व प्लाज्मा दान के शिविर का आयोजन किया है। जैन ने बताया कि १ मई   महाराष्ट्र  स्थापना दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में इसका आयोजन सुबह ९ से दोपहर २ बजे तक, सेंट्रल प्लाजा हॉल, शांति पार्क, मीरारोड (पूर्व) में रखा गया है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने में सहयोगी बनें।  उन्होंने कोरोना से ठीक हुए मरीजों से निवेदन किया है कि वे प्लाज्मा का दान करें। जैन ने कहा कि आपका दान किसी को नया जीवन देगा। ज्ञात हो कि रक्तदान करने से किसी प्रकार का नुकसान हमारे शरीर को नहीं होता हैं, तथा रक्तदान के २४ घंटे बाद ही नया रक्त शरीर मे बनकर वापस तैयार हो जाता है।
जैन ने अपील की है कि "आओ रक्दान कर किसी को जीवन दें " और महादान के सहभागी बने।विधायक गीता जैन ने सामना के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत दुबे से बताया कि इस महादान का साक्षी बनने ठाणे जिले के लोकप्रिय नेता व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे भी आ रहे हैं। भायंदर से आने वालों के लिए गाड़ियों की व्यवस्था भी की गई  हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती