समाजसेवी,साहित्यकार कमला प्रसाद शर्मा की मृत्यु से शोक की लहर

समाजसेवी,साहित्यकार कमला प्रसाद शर्मा की मृत्यु से शोक की लहर 
मुंबई 
वरिष्ठ साहित्यकार,कवि,लेखक, गीतकार,मृदुभाषी,कर्मठ समाजसेवी,समाज प्रहरी कमला प्रसाद शर्मा उम्र 63 का उनके पैतृक गाँव लासा,पोस्ट-बरावां, तहसील- मछलीशहर,जिला- जौनपुर, यू.पी. में बुधवार दिनांक 28 अप्रैल 2021 को सायं 4 बजे हृदयगति रूक जाने से (ब्रम्हाण्ड में विलीन) देहावसान हो गया।उनके परिवार में उनका एक पुत्र - रोहित कमला प्रसाद शर्मा,पत्नी, बहू,एक नातिन छोटा परिवार है,जो शोकाकुल है।कमला प्रसाद शर्मा समाजसेवी के साथ-साथ  अच्छे लेखक व गीतकार भी थे।मध्य रेलवे माटुंगा कारखाना से सेवा निवृत्ति के पश्चात से सन्यास रूपी चोला धारण कर लिए थे,वे पैतृक गाँव जौनपुर में आलीशान  मंदिर के निर्माण के उद्देश्य से रूके थे।आप सविता समाज संस्था मुंबई के संगठन मंत्री भी थे।अचानक तवियत बिगड़ने के कारण परिजन जौनपुर शहर ले गये किन्तु वहीं ब्रम्हलीला उनकी समाप्त हो गयी।ऐसे कर्मठी समाजसेवी,साहित्यकार की आत्मा की शांति हेतु मुंबई महानगर की सभी सामाजिक संस्थाएं सविता समाज संस्था मुंबई,सविता समाज घाटकोपर, जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति,जय बजरंग शर्मा सोसायटी आदि के सभी सदस्यों व साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय हृदयागंन साहित्यिक संस्था, भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे,संगीत साहित्य मंच ठाणे, अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई,राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ, काव्यकुंज,राष्ट्रीय काव्यसृजन आदि के सभी साहित्यकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को दुख की घड़ी में साथ देने का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती