राहुल एजुकेशन ने कोरोना मरीजों की जीवन रक्षा के लिए डोनेट किया 50 ऑक्सीजन सिलेंडर

राहुल एजुकेशन ने कोरोना मरीजों की जीवन रक्षा के लिए डोनेट किया 50 ऑक्सीजन सिलेंडर
भायंदर: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन ने मानवता की दिशा में मदद के हाथ बढ़ाते हुए मीरा भाईंदर महानगरपालिका को 50 ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट किया है।  भायंदर पूर्व स्थित स्व प्रमोद महाजन सभागृह के सामने मनपा आयुक्त  दिलीप ढोले तथा नगर रचनाकार श्री दिलीप घेवारे की उपस्थिति में, राहुल एजुकेशन के चेयरमैन समाजसेवी पं. लल्लन तिवारी, उनके सुपुत्र तथा राहुल एजुकेशन के सचिव श्री राहुल तिवारी तथा बहू श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी ने महानगर पालिका के माध्यम से कोरोना मरीजों की जीवन रक्षा के लिए 50 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए। इन सिलेंडरों में 2300 लीटर ऑक्सीजन भरी हुई है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन लल्लन तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की समाप्ति तक राहुल एजुकेशन द्वारा खाली होने वाले सिलेंडरों में ऑक्सीजन भराया जाता रहेगा ।कोरोना मरीजों की जीवन रक्षा के लिए राहुल एजुकेशन द्वारा किए गए योगदान की सराहना करते हुए मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने कहा कि राहुल एजुकेशन द्वारा की गई मदद से प्रेरणा लेते हुए समाज के अन्य सक्षम संस्थानों को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन कोरोना मरीजों कि जीवन रक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है परंतु निजी संस्थानों और सक्षम लोगों के सहयोग से इस काम में और आसानी होगी। मनपा आयुक्त ने कहा कि एक सिलेंडर से 5 मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इस तरह 50 सिलेंडरों से 250 मरीजों की जान बचाने में मदद मिलेगी।

परिश्रम ने की राहुल एजुकेशन की सराहना

आम हिंदी भाषियों की आवाज बन चुके परिश्रम के संस्थापक तथा पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, एडवोकेट अखिलेश चौबे, अखिलेश सिंह तथा संरक्षक , पूर्व मंत्री रमेश दुबे और चंद्रकांत त्रिपाठी ने राहुल एजुकेशन द्वारा किए गए नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आपत्ति काल में राहुल एजुकेशन द्वारा की गई मदद लोगों को प्रेरित करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती