मीरा भायंदर के सफाई कर्मियों को 3 माह से नहीं मिल रही है पगार

मीरा भायंदर के सफाई कर्मियों को 3 माह से नहीं मिल रही है पगार
शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे से लगाई गुहार

भायंदर: मीरा भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय की सफाई करने वाले कर्मचारियों को पिछले 3 माह से पगार नहीं मिल रही है। सफाई कर्मियों का आरोप है कि साइन मेंटेनेंस सर्विस नामक ठेका कंपनी उन्हें पिछले 3 महीने से पगार नहीं दे रही है ,जिसके चलते उनकी तथा उनके परिवार की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सफाई कर्मियों का कहना है कि ठेका कंपनी द्वारा उन्हें बहुत कम ही सफाई के सामान मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्हें ना तो मास्क  दिया गया है और ना ही सैनिटाइजर। परिणाम स्वरूप उनका जीवन कोरोना संक्रमण के खतरे में बना हुआ है। बाल्मीकि समाज से जुड़े सफाई कर्मियों ने शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे तथा नगर सेविका स्नेहा शैलेश पांडे को हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर गुहार लगाई है। सफाई कर्मियों का कहना है कि नवंबर 2020 के बाद उन्हें पगार नहीं दी गई है। कंपनी का मालिक उनसे बात करने को तैयार नहीं है तथा सुपरवाइजर लगातार उन्हें शौचालय खाली करने की धमकी दे रहे हैं। सफाई कर्मियों के अनुसार पहले के ठेकेदार विजय पाटिल  को ठेका देना चाहिए। विजय पाटिल लगातार सफाई कर्मियों को अनाज तथा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा कर मदद कर रहे हैं । 
शिवसेना प्रवक्ता व कामगार नेता शैलेश पांडे ने आयुक्त ढोले से माग की है कि शौचालय के कामगारों को शीघ्र उनका बकाया वेतन दिलाया जाय एवं कामगारों पर अन्याय कर रही साइन कंपनी का ढेका तुरंत रद्द कर कानूनन कार्यवाही की जाय, वरना कामगारों पर अन्याय अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,हम शिवसेना स्टाइल में जवाब देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न