कैंसर पीडितों को देंगे नितिन पाडावे अपनी पुस्तक की बिक्री से प्राप्त धनराशि

कैंसर पीडितों को देंगे नितिन पाडावे अपनी पुस्तक की बिक्री  से प्राप्त धनराशि
मुंबई
घाटकोपर पूर्व स्थित गुरूकृपा सभागृह में घाटकोपर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं राकांपा की स्थापना के समय से मुंबई विभागीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय सचिव,लेखक नितिन पाडावे ने अपनी पत्नी नमिता( 'संध्या')की याद में' *संध्या* 'शीर्षक से पुस्तक लिखी है।जिसका विमोचन मराठी दैनिक प्रहार समाचार पत्र के संपादक सुकृत खांडेकर ने किया।इस समारोह में वरिष्ठ लेखक काशीनाथ माटल,एरोली  चिंचपाडा नवी मुंबई मनपा अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ .सुषमा विनोद सारूकटे एवं कोपरखैराने की चिकित्सा अधिकारी डॉ. उज्ज्वला बारापत्रे ,बृहन्मुंबई राकांपा गट नेता राखीताई जाधव,राकांपा महाराष्ट्र  प्रदेश प्रवक्ता क्लाइड क्रासटो,प्रकाशक हिंदूराव जाधव,संजय जयवंत कुरूप, मानववादी लेखक संघ के कार्याध्यक्ष चंद्रवीर बंशीधर यादव,रोशन सीलीमकर ,ज्योति सावंत,प्रणिता श्रृति,श्रदधा मानसी,ओम,अक्षय सावंत किशोर पाडावे,सुनील पाडावे,प्रियंका, अंकिता, रमेश पाडावे,आदित्य,प्रतिक आदि  गणमान्यों  की उपस्थिति में संपन्न हुआ।पुस्तक के विमोचन के अवसर पर पुस्तक के लेखक पाडावे ने कहा कि पुस्तक की विक्री के पश्चात् प्राप्त हुई संपूर्ण धनराशि कैंसर पीड़ितों की सहायता हेतु दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती