मनपा शिक्षण विभाग ने ऑनलाइन मनाया,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

मनपा शिक्षण विभाग ने ऑनलाइन मनाया,राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
मुंबई: भारत के महान वैज्ञानिक डॉ सी वी रमन की स्मृति में मनाये जानेवाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज शिक्षण अधिकारी श्री महेश पालकर के मार्गदर्शन में बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के पश्चिमी उपनगर द्वारा सराहनीय प्रस्तुतीकरण के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कुल 804 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रमुख वक्ताओं में विज्ञान अधिकारी निर्मल कुमार झा, वैज्ञानिक प्रथमेश हिरवे, मुख्याध्यापिका उषा रातुड़ी , शिक्षिका शीला रानी पांडे ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को विज्ञान के प्रति आकर्षित किया। उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे तथा उपशिक्षणाधिकारी इंदर सिंह कडाकोटी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रुप में अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा , विभाग निरीक्षक श्रीमती भाग्यश्री यादव तथा श्रीमती मीनाक्षी निषाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन महापौर पुरस्कृत शिक्षक शरद सिंह ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में मनपा बच्चों ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी, मुख्याध्यापिका स्वीटी पाटिल तथा सीएनओ राकेश चुटे का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

  1. विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक तथा मार्गदर्शक के रूप में सराहनीय व अतिसुंदर कार्यक्रम रहा।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती