उत्तर भारतीय विकास संस्था के तत्वावधान में हुआ कवि सम्मेलन

उत्तर भारतीय विकास संस्था के तत्वावधान में हुआ कवि सम्मेलन 
मुंबई 
नालासोपारा- उत्तर भारतीय विकास संस्था द्वारा नालासोपारा में  कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।मंच संचालक अनुराग "अंकुर" के कुशल संचालन में    प्रसिद्ध कवि शायर रासबिहारी पांडे ,जितेंद्र चौबे, सी. डी. शर्मा ,राजीव चतुर्वेदी ,विवेक सिंह, कवयित्री प्रियंका दुबे ,कवयित्री राना तबस्सुम और कवि - पत्रकार रवि यादव ने अपनी कविताओं से श्रोताओं  का खूब मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी अतिथिगण एवं भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न