नागरिकों की हिफाजत के लिए मदन सिंह ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे

नागरिकों की हिफाजत के लिए मदन सिंह ने लगवाए सीसीटीवी कैमरे
भायंदर: भायंदर पूर्व स्थित वार्ड क्रमांक 2 में नगर सेवक मदन सिंह के प्रभाग निधी से आर एन पी पार्क, राहुल पार्क,व आशा नगर में लगाये गये २० कैमरे का लोकार्पण महापौर श्रीमती ज्योत्स्ना हसनाले ,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  मिलिंद देशाई , प्रमोद पाटिल , रोहिदास पाटिल, सभापति मीना कांगणे ने किया। इस अवसर पर उपेन्द्र सिंह,रथिन दत्ता, गिरी, जटाशंकर पांडे,ललीत पांडे, संतोष गोले , संतोष बसंत, सुरेश सरोज ,कमला जोशी,वासंती पाटिल, सुषमा मेहता समेत सभी पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। पत्रकारों से बात करते हुए मदन सिंह ने कहा कि वार्ड में चोरी की घटनाओं को रोकने तथा नागरिकों को सुरक्षा प्रदान किए जाने की दिशा में उन्होंने यह कदम उठाया।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती