बाटी चोखा और शायरी के बीच कृपाशंकर सिंह ने विरार के हिंदीभाषियों से किया जनसंपर्क

बाटी चोखा और शायरी के बीच कृपाशंकर सिंह ने विरार के हिंदीभाषियों से किया जनसंपर्क
विरार :   उत्तर भारतीय समाज के तेज तर्रार नेता एवं पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह परिश्रम संकल्प यात्रा को भारी उस्फुर्त सकारात्मक प्रतिसाद मिलता देख गुरुवार को थोड़ा शायरा अंदाज में आ गए। उन्होंने कहा, भरोसे के जुगनू जब संग-संग जगमगाने लगेंगे… सच, अंधेरों में भी रास्ते खुद नजर आने लगेंगे।कृपाशंकर सिंह ने गुरुवार को विरार इलाके में उत्तर भारतीय समाज से जनसंपर्क करते वक्त कहा, बिखरने के तो लाख बहाने मिल जायेंगे। आओ हम जुड़ने के अवसर ढूंढें।  यह जरूरी नहीं कि हर शख्स हमसे मिलकर खुश हो, मगर हमारा प्रयास यह रहे कि हमसे मिलकर कोई दुखी न हो। गौतलब है कि उत्तर भारतीय समाज के लोकप्रिय तेज तर्रार नेता कृपाशंकर सिंह ने एक लाख उत्तर भारतीयों से जनसंपर्क कर उनका हालचाल पूछने और उनका दुख-दर्द जाने के लिए गैर-राजनीतिक परिश्रमः द वाइस ऑफ हार्ड वर्कर्स संकल्प संपर्क यात्रा की शुरुआत की है। मुंबई के सांताक्रुज स्थित कलिना इलाके से शुरू हुई संकल्प यात्रा नायगांव, नालासोपारा होते हुए वसई-विराल इलाके तक पहुंच गई है। इन इलाकों में रहने वाले उत्तर भारतीय समाज के लोग उन्हें खुद सामने से आकर मिल रहे हैं और बहुत से स्थानों पर कृपाशंकर सिंह और उनकी टीम उत्तर भारतीयों के घर, दुकान और व्यावसायिक स्थानों पर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।परिश्रमः द वाइस ऑफ हार्ड वर्कर्स संकल्प संपर्क यात्रा की शुरुआत गुरुवार को विरार से हुई। इसके बाद संकल्प यात्रा के दौरान पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने सकार नगर, फुलपाड़ा, नालासोपारा, गाला नगर,  पंच अंबा, संतोष भवन (पेट्रोल पंप), महाराणा प्रताप स्कूल, कारगिल, श्रीराम नगर, धानिव बाग, वालिव, सातिवली, मोहन भगत स्कूल (नाईक पाड़ा), तुंगार फाटा, ज्ञानोदय स्कूल, बजरंग नगर इलाके के उत्तर भारतीय हिंदीभाषिओं से संपर्क साधा और संवाद किया। अमूल ब्रांड की तरह ही तेजी से लोकप्रिय हुए अमित डेरी प्राइवेट लि. के मिल्ड प्रोडक्ट के मालिक जनार्दन सिंह ने परिश्रम संकल्प यात्रा से जुड़े सभी लोगों के लिए देर शाम वसई स्थित पारोल इलाके में बाटी-चोखा का आयोजन कर पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह के परिश्रम संकल्प यात्रा को पूरा समर्थन दिया। विरार में निकली परिश्रम संकल्प यात्रा में सैकड़ो लोग सम्मलित हुए। जिसमें मुख्य रूप से पारोल, वसई स्थित अमित डेरी के मालिक जनार्दन सिंह, कांग्रेस नेता एड. आर. पी. पाण्डेय, कृपाशंकर पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, सतीश सिंह, अवनीश सिंह, आदिनाथ पांडेय, अभय सिंह, गौरव सिंह,नवीन सिंह, प्रभात सिंह (बबलू), कृपाशंकर तिवारी, जगदीश राजपूत, राज चौधरी,विजय सिंह (डब्लू) विशाल सिंह, सौरभ सिंह, विशाल सिंह, सविता जितेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, कुँवर संजय सिंह, नागेंद्र तिवारी, प्रिंस सिंह, सुनील तिवारी, शनि सिंह,बिजेंद्र सिंह, प्रवीण राय , शनि सिंह, आर. डी. सिंह, चंद्रकांत चौधरी, राज चौधरी, मोहसीन खान, विजय सिंह गब्बर, योगेश दुबे, मुकेश मिश्रा, वैभव सिंह, अनिल बनिया, सिद्दार्थ शर्मा समेत अनेक गणमान्य हिंदी भाषी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती