शिवसेना में शामिल हुई समाजसेविका मीरा दुबे

शिवसेना में शामिल हुई समाजसेविका मीरा दुबे
नालासोपारा: शिवसेना प्रमुख स्व.बाला साहेब ठाकरे  के विचारों से प्रभावित ,मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे,युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के मार्गदर्शन,प्रदेश के नगरविकाश मंत्री  एकनाथ शिंदे,संपर्क प्रमुख आमदार रविन्द्र फाटक के कुशल नेतृत्व को स्वीकार करके आज नालासोपारा पूर्व की कर्मठ समाजसेविका मीरा राकेश दुबे ने शिवसेना उपजिला प्रमुख प्रेमनाथ दुबे (नवीन),उप जिलाप्रमुख प्रवीण महाप्रलकर, वसई तालुका प्रमुख नीलेश तेंदुलकर,उपतालुका प्रमुख दिवाकर सिंह,युवाशिवसेना नेता पंकज देशमुख, शहर शिवसेना प्रमुख संतोस टेम्बवलकर,सुरेंद्र सिंह (राज) एड.अनिल एन. उपाध्याय,हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदीप मिश्रा, राकेश पी.दुबे की उपस्थिति में शिवसेना में प्रवेश किया।मीरा दुबे का सामाजिक एवम सांस्कृतिक क्षेत्र में गहरा लगाव है,उत्तर भारतीय होने के साथ मीरा दुबे को स्थानीय भूमिपुत्रों के बीच भी बहुत लोकप्रिय हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न