चौरसिया महासभा द्वारा मातृ-पितृ दिवस का आयोजन

चौरसिया महासभा द्वारा मातृ-पितृ दिवस का आयोजन
मुंबई: अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लक्खूलाल चौरसिया के मार्गदर्शन में महिला प्रकोष्ठ महाराष्ट्र की महामंत्री  रंजीता चौरसिया एवं मुंबई जिला उपाध्यक्ष राकेश चौरसिया द्वारा महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष कमलेश हरस्वरुप चौरसिया तथा महाराष्ट्र प्रदेश की महिला अध्यक्षा अनुराधा चौरसिया की विशेष उपस्थिति में एक अलौकिक, अद्भुत कार्यक्रम मातृ - पितृ दिवस का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा अनुराधा चौरसिया ने बताया कि इस कार्यक्रम ‌के द्वारा समाज को एक नई दिशा प्रदान करने की एक छोटी सी पहल की गई है। निश्चित ही यह कार्यक्रम भविष्य में विशाल रुप धारण करेगा। उन्होंने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम रंजीता चौरसिया ने अपने खर्चे पर करवाया। मेरे आग्रह करने पर भी उन्होंने किसी से कोई राशि नहीं दी ली। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसी महामंत्री पाकर वे धन्य हो गई हैं। निश्चित ही इनकी जोड़ी भविष्य में अकबर-बीरबल की जोड़ी साबित होगी। अनुराधा चौरसिया ने कहा कि आज के आधुनिक युग में बच्चों में संस्कार नदारद हो रहे हैं। समाज में इस प्रकार के कार्यक्रम की नितांत आवश्यकता है। यदि हम लगातार कोशिश करते रहें, तो अपने परंपराओं को, संस्कारों को निश्चित ही बचाने में सफल होंगे, और भावी पीढ़ी को भी लाभान्वित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की हार नही‌ होती, इस युक्ति को अपनाते हुए हमारा ध्येय भावी पीढ़ी का सही‌ मार्ग प्रशस्त करना है, और इन अबोध कच्ची मिट्टी रुपी बच्चों को पकाकर सुंदर घड़े का रुप देना है। आयोजन को सफल बनाने में सहभागी सभी लोगों का आभार रंजीता चौरसिया ने व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती