*भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे की मासिक गोष्ठी संपन्न*

*भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे की मासिक गोष्ठी संपन्न*
ठाणे
अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाराष्ट्र संलग्न साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक संस्था भारतीय जन भाषा प्रचार समिति ठाणे (बहुभाषी काव्यगोष्ठी) की विशेष मासिक काव्य गोष्ठी बसंत ऋतु के स्वागत में शनिवार दिनांक 27 फरवरी 2021 को मुन्ना विष्ट कार्यालय सिडको बस स्टॉप ठाणे में संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता श्रीमती  शिल्पा सोनटक्के ने की तथा मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा शर्मा सागर रहीं।गोष्ठी का संचालन करते हुए  विनय शर्मा दीप ने सर्वप्रथम मां शारदे की वंदना प्रभा शर्मा से करवाते हुए उपस्थित साहित्यकारों को बसंत ऋतु पर आधारित रचनाओं के रसास्वादन से सभी को मंत्रमुग्ध करा दिया। साहित्यकारों में अनिल कुमार राही,जवाहर लाल निर्झर, लाल बहादुर यादव कमल, रमाशंकर यादव, एडवोकेट अनिल शर्मा, अनीता रवि,कल्पेश यादव, अश्विनी कुमार यादव, टी आर खुराना, भुवनेन्द्र सिंह विष्ट, डाॅक्टर वफ़ा सुल्तानपुरी, श्रीमती नीरजा, एच बी पांडे,डाॅक्टर मीरा त्रिपाठी पाण्डेय, उमाकांत वर्मा, घायल कानपुरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।अंत में गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही शिल्पा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा राष्ट्रगान के साथ गोष्ठी का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती