गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ कवि सम्मेलन

*गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ द्वारा हुआ कवि सम्मेलन*
मुंबई 
साहित्यिक,सामाजिक,सांस्कृतिक  संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन आन-लाइन किया गया,जिसका संचालन वरिष्ठ साहित्यकार प्रशन्न कटारिया जी ने किया।उक्त कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ" के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम(श्रावस्ती), अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी "रसिक" (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला किरण के सहयोग से संपन्न हुआ।कविगोष्ठी उपरांत उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा सम्मान-पत्र देकर किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती किरण अग्रहरि (बुलन्दशहर),श्रीमती भारती शर्मा (कोलकाता),श्रीमती रानी कुशवाहा (मप्र) एंव साहित्यकार राजेन्द्र हरिहारनो (छत्तीसगढ़) ने अपने-अपने देशभक्ति गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में प्रशन्न कटारिया ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ कवि सम्मेलन का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती