हृदयागंन साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

*हृदयागंन संस्था का विस्तार, साहित्य क्षेत्र का बढ़ेगा आकार* मुंबई हृदयांगन साहित्यिक संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष आदरणीय विधुभूषण त्रिवेदी विधुजी ने बताया कि हृदयागंन संस्था का विस्तार करना अति आवश्यक है, उन्होंने श्री रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी 'प्रलयंकर' जी* , प्रधानाचार्य ओजकवि,लेखक,संपादक, आयुर्वेदरत्न , राज्य सरकार से अध्यापक सम्मान पुरस्कार 2017 से समलंकृत को हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था के सरंक्षक मण्डल में शामिल कर हृदयांगन संस्था को गौरवान्वित किया। यह भी प्रस्ताव पारित किया है कि श्री प्रमोद मिश्रा जी को उपाध्यक्ष के पद से विभूषित कर उन्नाव जनपद साहित्यिक नगरी का प्रभारी का भी पदभार सौंपा है। तथा श्री विनय शर्मा "दीप"* को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। मीडिया सचिव श्री अनुराग जी त्रिवेदी और श्री विनय शर्मा "दीप" रहेगे तथा विधुजी ने बताया कि निकट भविष्य में कुछ और भी फेर बदल संभव है।