साहित्यिक जागरूकता मंच के तत्वावधान में ध्वजारोहण के साथ भक्ति गीतों के साथ लगे जयकारे

सामाजिक,साहित्यिक जागरूकता मंच के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुई भव्य कविगोष्ठी

मुंबई
सामाजिक साहित्यिक जागरुकता मंच, की साहित्यिक संगोष्ठी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ट्विन्स हाई स्कूल मानपाढा थाने में आयोजित हुई।काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता आदरणीय विधु भूषण त्रिपाठी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय डा कपिलदेव मिश्र वाराणसी से पधारे थे।
“मैं किसको कह दूँ सर्वश्रेष्ठ, 
किसको कह दूँ सुन्दरतम हो, 
किसको मैं कहूँ बहुत सुन्दर 
सबके ही सब अंतर्मन हो ।।
सहयोग समर्पण अद्भुत है, 
रस भरे हुए भावों से हैं, 
अर्पण सेवा संकल्प लिए 
अद्भुत यह अनुभावों से है ।।
आदरणीय हरिश्चंद्र पाण्डेय ने आतिथ्य भाव में सभी महनीय जनों का स्वागत किया, संस्था के अध्यक्ष डा राणा साहब सहित मंच पर विशिष्ट व्यक्तित्व आसीन थे ।मंच का संचालन डा उमेश शुक्ल जी ने किया। अतिथियों में डॉक्टर कृपा शंकर मिश्रा,विशेष अतिथि प्रो हरिचंद पांडेय, पदाधिकारियों की उपस्थिति इस प्रकार रही-संजय सिंह (चंदन )
संस्था संस्थापक,डॉक्टर रामनाथ राणा संस्था अध्यक्ष,डॉक्टर शिवनारायण मिश्र वरिष्ठ मार्गदर्शक, दिवाकर वैशंपायन मार्गदर्शक,डाक्टर कपिल देव प्रसाद मिश्र मार्गदर्शक ,विधु भूषण त्रिवेदी मार्गदर्शक,डॉ. कृपा शंकर मिश्रा मंत्री, डॉ उमेश शुक्ला, देवराज मिश्र मार्गदर्शक, प्रेम चंद दूबे, प्रोफेसर रमाकांत जी प्रधानाचार्य कोषाध्यक्ष, भोलानाथ मूर्धन्य संयोजक संस्था,नरेन्द्र नौडियाल उपाध्यक्ष, राजित राम तिवारी, सुधीर सारस्वत,डॉक्टर राज कुमार उपाध्याय,अर्जुन धर दूबे, सत्यब्रत पांडेय,विनोद कुमार तिवारी,बीरेन्द्र कुमार (मार्गदर्शक),विजय नाथ मिश्रा आदि रहे।कवियों की रचनाएँ देशभक्ति से ओतप्रोत रही,सभी ने तालियों से हौसला अफजाई किया।अंत में डाॅक्टर कृपा शंकर मिश्र ने आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ काव्यसंध्या का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती