पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा आयोजित नमो सम्मान यात्रा सम्पन्न

पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा आयोजित नमो सम्मान यात्रा सम्पन्न
भायंदर। पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा आयोजित नमो सम्मान यात्रा आज मीरा भायंदर क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। यह यात्रा शांतिनगर हाई स्कूल से प्रारंभ होकर अय्यप्पा मंदिर होते हुए मेजर कौस्तुभ राणे स्मारक (मीरा रोड स्टेशन) तक निकाली गई।
इस रैली का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विशेषकर महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा।
रैली में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। कई महिलाएं सनातनी वेशभूषा में शामिल हुईं, वहीं डॉक्टर, आर्मी, एयरफोर्स एवं पुलिस यूनिफॉर्म थीम में महिलाओं की उपस्थिति ने रैली को विशेष पहचान दी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिरूप विकास महंते प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिरूप रंजीत राधा कृष्ण मूर्ति तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी के प्रतिरूप शिवमणि त्रिपाठी की उपस्थिति भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम संत  ने सभी सहभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नमो सम्मान यात्रा महिलाओं की भागीदारी और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनकी जागरूकता को दर्शाती है। समिति की प्रदेश अध्यक्ष (महाराष्ट्र) चन्द्रावती त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से महिला सम्मान और सामाजिक सहभागिता को बल मिलता है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव किशोर भट्ट तथा प्रदेश महासचिव  मेहुल लेहरू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। आयोजन संपूर्ण रूप से शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न