' साहित्य गौरव ' से सम्मानित हुईं मृदुल तिवारी और किरन तिवारी

' साहित्य गौरव ' से सम्मानित हुईं मृदुल तिवारी और किरन तिवारी 
   हरिद्वार में युगधारा फाउंडेशन के आठवें अधिवेशन में दो दिवसीय समागम हुआ l जिसमें देश भर से आए रचनाकारों का सम्मान हुआ l
  हस्ताक्षरम् संस्था की प्रमुख डॉ मृदुल तिवारी महक और  किरन तिवारी को साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया l
  डॉ मृदुल के गजल संग्रह ' ख़्वाहिशें ' और किरन तिवारी के उपन्यास ' अंतरद्वंद ' का लोकार्पण भी हुआ l
 इसके अतिरिक्त डॉ कृपा शंकर मिश्र के साथ दोनों रचनाकारों को कवि सम्मेलन में काव्य पाठ का अवसर भी मिला l

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न