वरिष्ठ लेखक नीरजकांत सोती ने काशी में ली अंतिम सांस

वरिष्ठ लेखक नीरजकांत सोती ने काशी में ली अंतिम सांस 
बिजनौर 
साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था हृदयांगन के संरक्षक, राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्य लेखा नियंत्रक वरिष्ठ साहित्यकार भैयाजी नाम विख्यात नीरजकांत सोती ने 73 वर्ष की आयु पूर्ण करते हुए काशी कैलाशी की नगरी में अंतिम सांस ली। भैयाजी मूलरूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश के निवासी थे पिछले सप्ताह 26 दिसंबर 2025 को सत्या होप टाक के संस्थापक सत्य प्रकाश पाण्डेय के संयोजन में काशी बनारसिया कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।हृदयांगन विथिका फेसबुक पेज पर नित्य रामचरितमानस के दिव्य उद्बोधक, मुक्तक के लेखक एवं विचारक नीरजकांत सोती साहित्य सफर में बिजनौर से अपनी पत्नी श्रीमती सुषमा सोती के साथ काशी गये थे।26 दिसंबर की रात्रि 12 बजे भीषण हृदयाघात हुआ तुरंत उन्हें आनंदम् आवास से बीएचयू अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भैयाजी के दो बेटे एक आजमगढ़ व दूसरा बिजनौर में होने के कारण पार्थिव शरीर बिजनौर लाया गया जहां उनका बेटों ने अंतिम संस्कार किया।हृदयागंन के संस्थापक विधु भूषण त्रिवेदी ने बताया कि नीरज भैयाजी इलाहाबाद बैंक से सेवानिवृत्त पश्चात साहित्य साधना में रत थे। उक्त समाचार सुनकर देश के सभी साहित्यकारों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न