वरिष्ठ शिक्षिका सुमनलता सिंह की सेवानिवृत्ति पर समारोह संपन्न

वरिष्ठ शिक्षिका सुमनलता  सिंह की सेवानिवृत्ति पर समारोह संपन्न
मुंबई : मुलुंड पश्चिम स्थित घाटी पाडा बृहन्मुंबई महानगरपालिका स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका सुमनलता राघवेंद्र सिंह  33  वर्षों की सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुई।विद्यालय परिवार द्वारा  उनकी सेवानिवृत्ति पर एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता  पूर्व एडमिनिस्ट्रेटिव आफिसर राजकुमारी सी. गिरी ने किया। समारोह में  श्रीमती सिंह के जीवन साथी राघवेंद्र सिंह,सुपुत्र आकाश सिंह, पुत्र वधू शानू आकाश सिंह,भतीजे रिवांश सिंह, विभाग निरीक्षक रमेश अडगाले, मुख्याध्यापिका अनीता  उमेश गुप्ता, मराठी माध्यम की इंचार्ज शिक्षिका पूजा आटवनकर,वरिष्ठ शिक्षिका सुनीता सभाजीत गिरी, शकुंतला शर्मा, सुमन सिंह, रिचा पाल, पुष्पा पेनवाल,पूजा,  कृष्णा पाटील, सोनाली लवटे, वैशाली महाजन, निशा, लक्ष्मी सिन्हा एवं विद्यालय विद्यार्थी भी उपस्थित थे। सभी ने श्रीमती सिंह की सेवानिवृत्ति के पश्चात सुखमय जीवन की कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न