अथर्वन फाउंडेशन द्वारा तुलसी दिवस पर, कुष्ठ रोग आश्रम में सेवा एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम

अथर्वन फाउंडेशन द्वारा तुलसी दिवस पर, कुष्ठ रोग आश्रम में सेवा एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम

अथर्वन फाउंडेशन द्वारा आज करेला बाग, प्रयागराज स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में एक सेवा एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मोहीता त्रिपाठी  और सोनिका अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, सचिव कंचन मिश्रा, स्नेहलता, सुरेश तिवारी, हेमंत कुमार, नीलम भूषण, डॉ. अमिता गुप्ता एवं डॉ अर्चना मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल एवं स्मरणीय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा 5 पौधों का रोपण कर हरित एवं स्वच्छ भविष्य का संदेश दिया गया।
साथ ही, डॉ अलका श्रीवास्तव की ओर से 50 कंबलों का वितरण किया गया। आश्रम में निवासरत लोगों को पूड़ी एवं मिठाइयाँ भी वितरित की गईं।

अथर्वन फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के उपेक्षित एवं वंचित वर्गों की सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से मानवीय संवेदना, सेवा भावना और प्रकृति संरक्षण का सशक्त संदेश दिया गया।
“सेवा से संवेदना जन्म लेती है और संवेदना से एक सशक्त व मानवीय समाज का निर्माण होता है।”
फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न