काव्यसृजन दिल्ली इकाई एवं द पाॅमेडी शो के संयोजन में काव्यगोष्ठी संपन्न

काव्यसृजन दिल्ली इकाई एवं द पाॅमेडी शो के संयोजन में काव्यगोष्ठी संपन्न 
काव्यसृजन परिवार के दिल्ली इकाई द्वारा छतरपुर एक्सटेंशन में भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से काफी संख्या में कवि और श्रोतागण उपस्थित रहे। काव्यगोष्ठी मुंबई से पधारे कवि अंजनी कुमार द्विवेदी के अभिनंदन में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि नरेंद्र शर्मा ख़ामोश जी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर तथा माँ सरस्वती के वंदना से हुई। पहले कवि के रूप में काशी से पधारे युवा कवि तथा चित्रकार हरिदर्शन सांख्य ने 'पता नहीं कितनी आंखों ने देखा है' जैसी हिमालय पर आधारित रचना पढ़कर हिमालय की यात्रा करवाने में सफल रहे जबकि एटा से पधारे कवि परमवीर सिंह जो पेशे से वैज्ञानिक भी हैं, ने अपनी रचना 'जहाँ से मिले तुम दुआ लीजिए' सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कविता के महफ़िल में एक से एक रचनाओं के बाद अगले कवि के रूप में यश शर्मा ने 'साँसें देने वाले जंगल, मत काटो ये प्यारे जंगल' सुनाकर लोगों को मनुष्य द्वारा किए कृत्य पर सोचने को मजबूर किया। कवि हरिनारायण जाट ने भी गांव और किसानों के दुख को व्यक्त करते हुए अपनी रचना पढ़ी। जबकि पालमपुर से पधारी युवा कवयित्री एवं चित्रकार पूजा राज ने सृजन के जटिल प्रक्रिया पर आधारित अपनी रचना सुनाई। त्रिवेणी प्रसाद तिवारी की कविता 'लगता है अभी-अभी कोई आकर गया है ' ने लोगों को पुरानी बातें, दुख समझने को प्रेरित किया, रचना बहुत प्रभावी रही। युवा कवि संजीव घोष 'नीर' ने अपनी कविता 'आनंद आ रहा है, आनंद आ रहा है' सुना कर खूब तालियां बटोरी। कवि एवं चित्रकार पंकज तिवारी ने 'वो ढूंढ़ रही थी नीला सा ड्रम बाजार में' सुनाकर जबरदस्त व्यंग्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अंजनी कुमार द्विवेदी की कविताओं के साथ लोग लगातार झूमते रहे 'तुमने छूकर मुझे गंगाजल कर दिया' से तो लोग प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। काव्यगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि नरेंद्र शर्मा 'खामोश' के कविताओं में अनुभव का खूब सारा पिटारा था। बड़े ही शांत शैली में शानदार पढ़ा गया उनके द्वारा। 'मेघ आतुर हों बरसने को, ऐसे हालात बनाने होंगे' के माध्यम से प्रकृति प्रेम को भी उनके द्वारा जाहिर किया। धन्यवाद ज्ञापन बड़े ही सहज भाव में प्रमोद सिंह द्वारा दिया गया। गोष्ठी में 'द पाॅमेडी शो' के संयोजक नवनीत भारद्वाज, शिक्षक  संजय पांडेय, फूलचंद्र तिवारी, आर्नव, श्याम तोमर, दिनेश कुमार, पुष्पा दूबे, विनय कुमार, उर्मिला, अंजू समेत कई लोगों की उपस्थिति रही जिससे कार्यक्रम में अंत तक रौनकता बनी रही। काव्यसृजन परिवार के संस्थापक पं. शिवप्रकाश जमदग्निपुरी द्वारा शुभकामना संदेश भी प्राप्त हुआ।
*

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न