बैटल ऑफ़ गलवान को लेकर शिवसेना यूबीटी ने चीन पर बोला हमला
बैटल ऑफ़ गलवान को लेकर शिवसेना यूबीटी ने चीन पर बोला हमला
मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' पर चीन ने सवाल उठाए हैं। ग्लोबल टाइम्स में कहा गया है कि भारत और चीन के रिश्तों में यह फिल्म तनाव बढ़ा सकती है. सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर पर ग्लोबल टाइम्स और चीनी विशेषज्ञों ने विवाद और प्रोपेगेंडा का आरोप लगाया है।
शिवसेना यूबीटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने चीन पर हमला बोलते हुए कहा कि गलवान की सच्चाई सामने आने के डर से चीन बौखला गया है। उन्होंने कहा कि चीन 1962 से लगातार अपनी विस्तारवादी नीति के तहत भारत की सीमा पर अशांति फैलाने का प्रयास करता आ रहा है। भारत की बढ़ती ताकत को देखकर वह पूरी तरह से बौखला गया है।उन्होंने कहा सलमान खान की फिल्म गलवान में अपनी सेना की कमजोरी की पोल खुलते देख चीन घबड़ा गया है। यह फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज होगी।
Comments
Post a Comment