*वैष्णवी कन्हैया प्रजापति बॉल रेस में जीता गोल्ड मेडल*

*वैष्णवी कन्हैया प्रजापति बॉल रेस में जीता गोल्ड मेडल*
मुंबई, 22 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को कर्मवीर भाउराव पाटील इंग्लिश स्कूल प्रतिक्षा नगर सायन मुंबई में हो रहे दो दिवसीय बाल रेस प्रतियोगिता में वैष्णवी कन्हैया प्रजापति 6 वर्ष की होनहार बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने समाज ग्राम और देश का नाम रोशन किया है  वैष्णवी कन्हैया प्रजापति ग्राम सभा अमवार, पोस्ट लेवरुआ  बजरंग नगर जौनपुर उत्तर प्रदेश की निवासी है सायन कोलीवाडा मुंबई में रहकर अपना पठन-पाठन कर रही है शिक्षा में अति उत्तम नंबर लाने के साथ-साथ खेल कूद जगत में भी अपने अच्छे प्रदर्शन से स्कूल के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं की प्रिय शांत स्वभाव छात्रा के रूप में जानी जाती है
वैष्णवी के पिता कन्हैया प्रजापति माता वंदना प्रजापति, सायन मुंबई में रहकर टेलरिंग का काम करते हुए बच्चों के पढ़ाई में भरपूर सहयोग करते है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न