नवकुंभ का 5 वां वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

नवकुंभ का 5 वां वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न 
श्रावस्ती 
जनपद के गांव खड़इला मौजा कमलाभारी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश की धरती पर विगत 25 दिसंबर 2025 को साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान जनपद बहराइच श्रावस्ती इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।उक्त समारोह नवकुंभ के 5वें वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया जिसका आयोजन साहित्य प्रेमी गजलकार भाई अकरम खान ने किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशोक त्रिपाठी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्रवण कुमार दुबे उपस्थित थे। नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के जनपद बहराइच श्रावस्ती इकाई द्वारा आयोजित कौमी एकता मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का खूबसूरत संचालन प्रमोद साधक एवं संयोजन इकाई अध्यक्ष कला गुरु, सचिव रामकरण मौर्य तथा सहयोग संस्था उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी ने किया। उपस्थित साहित्यकारों में जे पी मधुकर, राजकिशोर पांडे राही, बलरामपुर से रामकरण मौर्य, श्रावस्ती से शिवकुमार विश्वकर्मा कला गुरु, माहिर अली, अजित शुक्ला नूतन, मनोज तन्हा, तमन्ना दिलकश,आदर्श त्रिपाठी, प्रदीप रस्तोगी भीनगा,मौलवी शब्बीर,लखीमपुर से संस्था के राष्ट्रीय सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर,सिसवारा से महेश मिश्रा मानव एवं सशस्त्र सीमा बल 62 वीं वाहिनी भिनगा के कमांडेंट सहायक अपने सैनिकों के साथ उपस्थित रहे।सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही सहित सभी पदाधिकारियों ने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। अंत में आयोजक अकरम खान ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न