भांडुप,वार्ड क्रमांक 112 से श्रेया राकेश शेट्टी ने भरा नामांकन फॉर्म
भांडुप,वार्ड क्रमांक 112 से श्रेया राकेश शेट्टी ने भरा नामांकन फॉर्म
मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों के लिए वार्ड क्रमांक 112 से कांग्रेस की ओर से श्रेया राकेश शेट्टी ने सफलतापूर्वक अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। नामांकन की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नामांकन के समय श्रेया राकेश शेट्टी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिपिन विचारे, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद पांडेय , भांडुप सेवा दल अध्यक्ष कागड़ा सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी नेताओं ने एकजुट होकर श्रेया शेट्टी को शुभकामनाएं दीं और आगामी चुनाव में उनकी जीत का विश्वास जताया। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि वार्ड 112 में विकास, पारदर्शिता और जनसेवा के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी। श्रेया राकेश शेट्टी ने भी सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।
नामांकन के साथ ही वार्ड 112 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
Comments
Post a Comment