विजय दश्मी के अवसर पर शस्त्र - पूजा

विजय दश्मी के अवसर  पर शस्त्र - पूजा 
मुंबई :गुरुवार 2 अक्टूबर विजय दश्मी के पावन अवसर पर हिन्दी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित 'हिन्दी हाई स्कूल रायफल क्लब' द्वारा शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया । समिति के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र सिंह ने विद्यालय प्रांगण में सभी शस्त्रों का विधिवत पूजन किया । हिंदी हाई स्कूल रायफल क्लब  मुंबई का एकमात्र ऐसा संस्थान है, जो स्कूल स्तर पर प्वाइंट 22 बोर रायफल द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क निशानेबाजी का प्रशिक्षण देता है । यह क्लब समिति के लोगों द्वारा 1955 में स्थापित किया गया था, जो अब तक अनवरत प्रशिक्षण दे रहा है । 
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह के अलावा निदेशिका डॉ ऊषा मुकुंदन, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, रामनिरंजन झुनझुनवाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.हिमांशू दावड़ा, एच.वी.पी.एस.लॉ कालेज की प्राचार्या डॉ. मधुरा कलमकर ,श्री इंद्रदेव सिंह इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता मेहरोत्रा , पूर्व प्रधानाचार्य और क्लब के पूर्व निदेशक श्री राजदेव सिंह, उप प्रधानाचार्य और क्लब के पूर्व निदेशक श्री अभय प्रताप सिंह, वर्तमान निदेशक श्री जगदीश सिंह , कई शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी तथा प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती