पद्म भूषण छन्नूलाल मिश्रा ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व में दी पहचान : बृजेश सिंह

पद्म भूषण छन्नूलाल मिश्रा ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को विश्व में दी पहचान : बृजेश सिंह
 वाराणसी। भारतीय शास्त्रीय संगीत के महान व्यक्ति जिनके नाम से शास्त्रीय संगीत की पहचान हुई ऐसे पंडित छन्नू लाल मिश्रा को उनके निवास स्थान सिंगरा पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने कहा कि पंडित छन्नू लाल मिश्रा का जाना देश के लिए अपूर्ण क्षति है। आज का दिन हम सभी के लिए बहुत ही दर्द विदारक और कष्टदायक दुखद घड़ी है। इस परिवार को इस दुख की घड़ी में ईश्वर शक्ति दे। पंडित छन्नूलाल मिश्रा ने आजीवन शास्त्रीय संगीत को पूरे विश्व में जीवित रखा। शास्त्रीय संगीत को बुलंदियों पर पहुंचाया, इन्हीं की देन रही कि आज पूरे विश्व में शास्त्रीय संगीत से लोग प्रेम करते हैं और शास्त्रीय संगीत को बड़े-बड़े रंगमंचों पर प्रदर्शित करते हैं। इस मौके पर हजारों की संख्या में उनके चाहने वाले प्रशंसक तथा पूर्वांचल कोने-कोने से लोग उनके आवास के बाहर मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती