नवरात्रि पर नारी शक्ति और बाल प्रतिभाओं का सम्मान

नवरात्रि पर नारी शक्ति और बाल प्रतिभाओं का सम्मान
मुंबई। राजभवन नवरात्रोत्सव मंडल ने इस वर्ष अपना 63वां वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इन पावन दिनों में माँ दुर्गा की आराधना के साथ नारी शक्ति की पूजा की गई। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। राजभवन संकुल में आयोजित इस कार्यक्रम में जैन अल्पसंख्यक सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष संजय जीवनलाल शाह एवं अल्पा संजय शाह ने बाल कलाकार बच्चों और महिलाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने माँ जगदंबा के आशीर्वाद से अपने जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाने का संकल्प लिया।
नवरात्रोत्सव मंडल की ओर से जैन अल्पसंख्यक सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष संजय जीवनलाल शाह ने समाज में नारी शक्ति के सम्मान और बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने तथा नवरात्रि के इस पावन पर्व पर एकता, शक्ति और प्रेरणा का संदेश भी दिया। नवरात्रोत्सव मंडल की ओर से प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली सभी महिलाओं और बच्चों को सम्मानित किया गया तथा बधाई दी गई। इस कार्यक्रम में राज्यपाल के जनसंपर्क अधिकारी उमेश काशीकर, मंडल अध्यक्ष शैलेश बेंद्रे, मंडल कार्यकर्ता शुभम बेंद्रे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती