सिंगरामऊ रियासत में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के बीच शस्त्रपूजन

सिंगरामऊ रियासत में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के बीच शस्त्रपूजन
जौनपुर।विजयादशमी पर शस्त्रपूजन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और यह विजय, शक्ति और सुरक्षा की कामना करने का अनुष्ठान है. यह राजाओं द्वारा युद्ध पर जाने से पहले की जाने वाली एक प्राचीन परंपरा है, तथा पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान राम की रावण पर जीत और देवी दुर्गा की महिषासुर पर विजय का उत्सव भी है। सिंगरामऊ रियासत में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी वैदिक मंत्रों और हवन के बीच शस्त्रपूजन किया गया। गौरी शंकर मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुंवर मृगेंद्र सिंह, कुँवरानी सोनाली सिंह, कुंवर व्रजराज सिंह, कुंवर अक्षय कीर्ति सिंह ने उपस्थित रहकर शस्त्रपूजन किया। इस बारे में बात करते हुए  कुंवर जय बाबा ने कहा कि शस्त्रों की पूजा से वीरता, साहस और समर्पण की भावना बढ़ती है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती