प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अभूतपूर्व विकास की तरफ अग्रसित: नीला सोंस
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अभूतपूर्व विकास की तरफ अग्रसित: नीला सोंस
भायंदर। मीरा भायंदर की कार्यसम्राट तथा समाजसेवी नगरसेविका नीला सोंस ने दिव्य प्रकाश प्रतिष्ठान के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया। उन्होंने ऑटिस्टिक ,सक्षम और दिव्यांग बच्चों की मासूम मुस्कान तथा मातृक्षाया बेघर निवारा केंद्र के बेसहारा बुजुर्गों की सेवा के साथ सेवा ही संकल्प और सेवा पंधरवाडा अभियान 2025 की भावना को साकार किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अभूतपूर्व विकास के पथ पर अग्रसित है। देश आज पूरी तरह से आत्मनिर्भर है। विश्व की बड़ी शक्तियों ने भी मोदी विजन का लोहा मान लिया है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और विशेष रूप से दिव्यप्रकाश प्रतिष्ठान की सहभागिता ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। ईश्वर से प्रार्थना है कि हम सब मिलकर सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की इस प्रेरणा को निरंतर आगे बढ़ाते रहें।
Comments
Post a Comment