मंगल कुंज में स्थापित गणपति बप्पा का संजय शाह ने लिया आशीर्वाद
मंगल कुंज में स्थापित गणपति बप्पा का संजय शाह ने लिया आशीर्वाद
मुंबई। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर विघ्नहर्ता एवं मंगलकर्ता मंगल कुंज के भगवान श्री गणेशजी के प्रति श्रद्धाभाव प्रकट किया गया। इस शुभ अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी तथा ज्वेल मेकर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जीवनलाल शाह, प्रवीण सी. शाह, यश प्रवीण शाह, कियान यश शाह, अल्पा संजय शाह, शोभना बेन प्रवीण शाह एवं झरना यश शाह ने भक्तिभाव से मंगल कुंज के राजा श्री गणपति बाप्पा के दर्शन किए, आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भगवान श्री गणेश से प्रार्थना की गई कि वे समस्त विघ्नों का नाश करें, जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें तथा घर-आंगन में सदैव ज्ञान, भक्ति और शांति का दीप प्रज्वलित रहे।
Comments
Post a Comment