*पुरेना के बच्चों ने गणेश बनाकर मिट्टी कला का प्रदर्शन किया*
*पुरेना के बच्चों ने गणेश बनाकर मिट्टी कला का प्रदर्शन किया*
छुईखदान_शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ में प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन और सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा के मार्ग दर्शन में बस्ता मुक्त शनिवार को कुछ बच्चों ने मिट्टी से गणेश बनाए और कुछ बच्चों ने कागज पर गणेश का चित्र बनाकर विभिन्न रंगों से सजाकर अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया गणेश रखने की प्राचीन ऐतिहासिक पारंपरिक बातों को बताया गया वेद व्यास और गणेश जी की कहानी को बताया गया कि महाभारत लेखन में गणेश जी की क्या भूमिका रही है वेद व्यास जी बोलते गए हैं गणेश जी 10 दिन तक लिखते रहे उनके शरीर का तापमान अधिक होने पर मिट्टी लगाया गया उसे नदी के जल में स्नान कराया गया आदि आजादी की लड़ाई के समय बाल गंगाधर तिलक द्वारा महाराष्ट्र से कैसे शुरुवात किया गया गणेश पक्ष की आड़ में क्रांतिकारियों की बात आम जनता तक कैसे पहुंचाया जाता था जन मानस को कैसे प्रेरित किया जाए आदि उसे संक्षिप्त रूप में बताया गया दूसरी तरफ आज बदलते स्वरूप में भक्ति भावना कम हो रहा है डी जे में अश्लील गीत बजाए जाते हैं गणेश पंडालों में असामाजिक तत्वों का ढेरा लगा रहता है गणेश पंडाल में ही बैठकर बीड़ी, सिगरेट,तम्बाकू, गुटखा शराब, गांजा का सेवन करते हैं 10 दिनों तक ताश जुआ खेलते हैं किस तरह हम अपने ही देवी देवता का मजाक बना रहे हैं यह चिंतनीय विषय है विसर्जन में नशा करके अश्लील गाने बजाए जाते हैं दोपहर में तीन बजे छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्ष पर पुस्तक वाचन समय सारणी अनुरूप किया गया बच्चों ने मुस्कान पुस्तकालय की कहानी पढ़कर सुनाए जिसमें बहुत सारी शिक्षाप्रद कहानियां शामिल थे कहानी पढ़ने के बाद कुछ संक्षिप्त प्रश्नावली द्वारा बच्चों की समझ को परखने का प्रयास किया गया बच्चों से कहा गया कि जब भी आपको स्कूल या घर में कहानी पढ़ने की इच्छा हुई तो मुस्कान पुस्तकालय की पुस्तकों को ले जाकर पढ़ने की कोशिश कीजिए मुस्कान पुस्तकालय में शिक्षा, साहित्य, पर्यावरण,गणित, विज्ञान,कला,संत शहीद, क्रांतिकारी, महापुरुष, वैज्ञानिक, जंगली जानवर,पालतू जानवर, इतिहास, भूगोल राजनीति की बाते है सभी बच्चों ने प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा की बातों को ध्यान से सुन रहे थे।
Comments
Post a Comment